Monday 22 August 2016

एनटीपिसी लिमिटेड में रोजगार के अवसर (भारत सरकार का एक उपक्रम) सरकारी नौकरी पर

NTPC
NTPC, मुंबई मानव संसाधन विभाग,
विज्ञापन संख्या : WR-I/Mumbai:02/2016
आवेदन कि आखरी तिथि : 17/09/2016

एनटीपिसी जेसा कि सभी जानते है कि ये भारत सरकार कि बहुत बड़ी कम्पनी है ! भारत में होने वाले बिजली उत्पादन में इसका 23.37% योगदान है ! इसके पुरे देश में 47178 मेगावाट कि स्थापित क्षमता है जिसमे इसके 18 कोयले के , 7 गैस के , 1 हाइड्रो पर आधारित , 9 सामरिक उद्ध्यम स्टेशन तथा 9 अक्षय उर्जा पे आधारित है !


एनटीपिसी एक तेजी से बड़ता हुआ विभाग है जो कि समय समय पर रोजगार के अवसर भारत के कुशल बेरोजगारों , लोगो के लिए उपलब्ध करवाता है !

इसके द्वारा अलग अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है जिनका विवरण निचे दिया गया है :-

पद का नाम :-

आर्टीसन ट्रेनी (फिटर) – कुल पद 16
आर्टीसन ट्रेनी (इलेक्ट्रिशीयन) – कुल पद 10
आर्टीसन ट्रेनी (इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक) – कुल पद 07
असिस्टेंट (मटेरिअल/स्टोर कीपर) ट्रेनी – 9 पद

आयु सीमा : आवेदन कि आखरी तारीख तक 37 वर्ष

Pay Scale:
E4 - ₹ 32900-58000 
E3 - ₹ 29100-54500 
E2 - ₹ 24900-50500 
E1 - ₹ 20600-46500

चयन कि प्रक्रिया के नियम : इसके लिए कुशल उम्मीदवार को 2 घंटे कि लिखित परीक्षा / परीक्षण देना होगा ! उसके आधार पे योग्य उम्मीदवारों कि सूचि जारी कि जाएगी ! इसके बाद उनका कोशल परीक्षण होगा !

आवेदन कैसे करे ?

आवेदन करने के लिए विभाग के द्वारा जारी किये गए फिक्स फोर्मेट में आवेदक को सारी जानकारी भरकर , आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्न पते पर 17/09/2016 से पहले भिजवाना होगा :-

विभाग प्रमुख , मानव संसाधन विभाग,
एनटीपिसी – कुडकी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट,
पोस्ट : तेलगी , जिला बीजापुर, कर्णाटक, पिन : 586121

आवेदन से जुडी अन्य जानकारी जैसे कि बायो डाटा फॉर्म , योग्यता को विभाग कि वेबसाइट पे दिया गया है आप पूरी जानकारी www.ntpc.co.in से ले सकते है !

No comments:

Post a Comment