Saturday 3 September 2016

मिश्र धातु निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए भर्ती

मिश्र धातु निगम लिमिटेड
विभाग का नाम : मिश्र धातु निगम लिमिटेड (भारत सरकार उद्धम)
पंजीकृत कार्यालय: पोस्ट बॉक्स कंचनबाग, हैदराबाद - 500058
विज्ञापन संख्या : एमडीएन/एचआर/सीपीएस /आर 8 /ई/7/16
आवेदन कि अंतिम तिथि : 10-Sep-2016
प्रकाशित किया गया है : www.SurkariNaukri.com के लिए

मिश्र धातु निगम लिमिटेड जो कि भारत सरकार उद्यम तथा एक लघु रत्न कंपनी है, में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं!

यह कंपनी उच्च प्रौद्योगिकी से लेस, रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण मिश्र धातुओं, विभिन्न प्रकार के स्टील तथा अन्य कारखानों,  अंतरिक्ष परमाणु ऊर्जा तथा अन्य क्षेत्रों में एक धातु शोधन उद्दोग है!
आवेदन से संबंधित जानकारी जैसे कि पद, पदों की संख्या, आरक्षण नीचे दी गई है :-


1. पद का नाम : उप महा प्रबंधक (विपणन) – पदों कि संख्या – 02 , अनुभव – 13 वर्षों का , ऊपरी आयु सीमा विज्ञापन प्रकाशन तक – 45 वर्ष , वेतनमान – 32900-3% -58000
2. पद का नाम : प्रबंधक (आरएम) – पदों कि संख्या – 02 , अनुभव – 07 वर्षों का , ऊपरी आयु सीमा
विज्ञापन प्रकाशन तक – 40 वर्ष , वेतनमान – 24900-3% -50,500

योग्यता तथा अनुभव :-

आवेदक को इंजीनियरिंग तथा तकनीकी में स्नातक तथा ऐच्छिक पाठ्य विषय के रूप में विपणन प्रबंधन के साथ MBA किया हुआ होना चाहिए ! अनुभव केवल विपणन का आवश्यक है ! मेटल सेक्टर में जिसको अंतरराष्ट्रीय व्यापार का अनुभव है उस को प्राथमिकता दी जाएगी!

अन्य शर्ते :-

  1. आवेदनकर्ता केवल भारतीय नागरिक हो
  2. आवेदन फार्म पूरी तरह से भरा हुआ होना चाहिए, अधूरा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा
  3. किसी भी तरह की आवेदन में गलत जानकारी दी गई तो वह निरस्त कर दिया जाएगा
  4. साक्षात्कार के लिए बाहर से जो बुलाए जाने वालों को प्रथम श्रेणी का एसी श्रेणी का रेल किराया दिया जाएगा

आवेदन कैसे करे 

सर्वप्रथम आवेदन करने में इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से संबंधित सभी जानकारी अच्छे से पढ़ ले, उसके पश्चात वह विभाग की वेबसाइट www.midhani.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं!



No comments:

Post a Comment