![]() |
Chennai Metro Rail Limited |
जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए भर्तिया चेन्नई मेट्रो
रेल लिमिटेड
(भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार का एक संयुक्त
उद्यम)
प्रशा. बिल्डिंग, सीएमआरएल डिपो, पूनामल्ली हाई
रोड
कोयामबेडू, चेन्नई - 600107
विज्ञापन संख्या : सीएमआरएल/ एचआर 06/2016
आवेदन कि आखरी तिथि : 23-09-2016
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चेन्नई मेट्रो रेल
परियोजना के कार्यन्मन की जिम्मेदारी चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड को दी गई है ! चेन्नई
मेट्रो रेल लिमिटेड एक अहम विभाग है! इसको अपने विभाग में विभिन्न पदों के लिए
कुशल एवं शिक्षित स्टाफ की आवश्यकता है!
पदों की जानकारी निम्न प्रकार है:-
पद का नाम: जूनियर इंजीनियर ग्रेड – II (स्टेशन
कंट्रोल)
वेतनमान: 8000 – 14140
पदों कि संख्या : 41 ( General – 13, BC- 10,
BC Muslim- 02, MBC /DC- 08, MC – 06, SCA-02)
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने से पूर्व यह
जान लें कि इसके लिए पढ़ने, बोलने और लिखने में दक्षता पूरी तरह से अनिवार्य रखी
गई है!
आवेदन करने में इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से संबंधित
अन्य जरूरी जानकारियों के लिए विभाग की वेबसाइट www.chennaimetrorail.org पर जाकर
विस्तृत जानकारी ले सकते हैं!
पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया तमिलनाडु
सरकार के अनुसार किया गया है!
अगर आप आवेदन करने में इच्छुक है तो आप विभाग
की वेबसाइट पर जाकर 24-08-2016 से लेकर 23-09-2016 तक आवेदन कर सकते है !
No comments:
Post a Comment