Monday, 29 August 2016

(SSC Job Openings) संघ लोक सेवा आयोग में भर्तियां –– Apply Now

SSC

Staff Selection Commission Vacancy 
विभाग का नाम : संघ लोक सेवा आयोग
धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069
वेबसाइट के लिए : www.surkarinaukri.com
विज्ञप्ति संख्या : 22/70/संलोसेआ/भर्ती/अन्य/अन्य/स्थाई/दिल्ली

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग भारत का एक सबसे बड़ा विभाग है, जो कि कई रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता रहता है! संघ लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं! आवेदन की आखिरी तिथि 15 सितंबर है! आवेदन SSC की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है! आवेदन के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है:-

रिक्त पदों की संख्या, पदों का नाम तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां :-

  1. सहायक रजिस्ट्रार (1)
  2. सहायक निदेशक (2)
  3. सहायक कीपर (2)
  4. अनुवादक बर्मी (1)
  5. अनुवादक दारी/पारसी - (1)
  6. विधि अधिकारी ग्रेड (II) - (2)
  7. विशेषज्ञ ग्रेड थर्ड (8) हृदय, वक्ष, वाहिका शल्यचिकित्सा
  8. विशेषज्ञ ग्रेड (III) सहायक प्रोफेसर - (12) ह्रदय रोग
  9. विशेषज्ञ ग्रेड थर्ड सहायक प्रोफेसर वृक्क विज्ञान - (9)
  10. विशेषज्ञ ग्रेड थर्ड सहायक प्रोफेसर  तंत्रिका शल्य चिकित्सा (23)
  11. विशेषज्ञ ग्रेड थर्ड सहायक प्रोफेसर  तंत्रिका शल्य  विज्ञान (24)
  12. विशेषज्ञ ग्रेड थर्ड सहायक प्रोफेसर विकिरण निदान  (33)
  13. सहायक निदेशक हथकरघा (8)
  14. कनिष्ठ लेक्चरर वस्त्र संसाधन (1)

इन रिक्तियों से संबंधित आरक्षित तथा अनारक्षित पदों के बारे में ज्यादा जानकारी, विभाग तथा देय वेतनमान तथा अन्य पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है! आवेदन करने से पूर्व अपने सभी जरुरी दस्तावेज संभाल कर रखें, जैसे कि अपने फोटो, अपनी अंकतालिका इत्यादि !


आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए विभाग कि वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर विज्ञप्ति से संबंधित जानकारी ले सकते हैं! आवेदन प्रारूप तथा अन्य जानकारियां वहां उपलब्ध हैं! 

No comments:

Post a Comment