Friday 19 August 2016

विभिन्न पदों पर स्टील ऑथोरीटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में भर्ती at Sarkari Naukri

SAIL
विभाग का नाम : स्टील ऑथोरीटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(Steel Authority of India Limited)
वेबसाइट : www.SurkariNaukri.com
पद का नाम : चिकित्सा अधिकारी, ऑपरेटर-कम-तकनीशियन, माइनिंग फोरमैन, माइनिंग मेट, कनिष्ठ सहायक, पैरामेडिकल स्टाफ आदि के लिए आवेंदन करे
कुल रिक्तियों की संख्या : 195
आवेदन करने कि आखिरी दिनांक :31.08.2016


SAIL भारत कि बहुत बड़ी कम्पनी है जो कि स्टील निर्माण में अग्रणी है ! SAIL ने अलग अलग पदों के लिए योग्य तथा कुशल उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ! जो कि अगस्त माह कि आखरी तारीख तक किये जा सकते है ! इसमें योग्यता के अनुसार अलग अलग पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है !


विभाग के द्वारा अलग अलग पदों के लिए कुल 195 रिक्तिया जारी कि है ! सभी रिक्तिया निम्न प्रकार कि है :-

1. Medical Officer: 07 पद
2. Operator Cum Technician (Trainee): 24 पद
3. Mining Foreman: 31 पद
4. Mining Mate: 60 पद
5. Surveyor (Mines): 04 पद
6. Paramedical Staff: 27 पद
7. Pharmacist (Trainee): 27 पद
8. X-Ray Technician (Trainee): 03 पद
9. Nursing Sister(Trainee): 13 पद
10. Laboratory Technician(Trainee): पद
11. ECG Technician(Trainee): पद
12. Dental Hygiene(Trainee): पद
13. Occupational Health Technician (Trainee): पद
14. Junior Assistant(Trainee): पद

SAIL कि रिक्तियों के लिए वेतन कि श्रेणी :-
मेडिकल ऑफिसर के लिए :- Rs. 20600-46500/-
बाकि सभी रिक्तियों के लिए :- Rs. 16800-24110/-

आयु सीमा :- आवेदन करने वाले कि आयु कम से कम 28 साल तथा 30 साल से अधिक न हो

शेक्षणिक योग्यता :- आवेदक को मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए MBBS किया हुआ होना चाहिए ,  मैट्रिक 3 साल के डिप्लोमा के साथ / B.SC नर्सिंग / B.SC मेडिकल लेबोरेट्री में या इसके समकश किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से !

 आवेदन केसे करे ? 
आवेदन करने के लिए आवेदक को विभाग कि वेबसाइट पे जाकर पद को ध्यान में रखते हुए करना होगा इसके लिए विभाग स्टील ऑथोरीटी ऑफ इंडिया लिमिटेड कि वेबसाइट http://sailcareers.com/index.php पे जाकर देखे तथा पूरा विज्ञापन भी यहा देख सकते है !



No comments:

Post a Comment