![]() |
Indian Post Office |
विभाग का नाम : डाक विभाग भारत
पता : वरिष्ठ प्रबंधक मेल मोटर सर्विसेस का
कार्यालय,
139, बेलेघाटा रोड, कोलकाता – 700015
विज्ञप्ति संख्या : स. एमएमजी /36/ड्राईवरXIV
वेबसाइट के लिए : www.sarkarinaukriblog.in
जैसा की हम सभी जानते हैं कि भारतीय डाक भारत
का अग्रणी विभाग है जिसमें नौकरियों की संभावना बहुत है! डाक विभाग समय-समय पर
नौकरियां निकालता रहता है!
इसमें निकाले गए पदों का विवरण इस प्रकार है :-
पीबी -1 (5200 -20200)
स्टाफ कार ड्राईवर – ग्रेड पे रुपए 1900/-
(सामान्य ग्रेड ) 13
पात्रता की शर्तें:-
डाक विभाग में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति /
बहाली :-
आवेदक के पास हल्के तथा भारी वाहनो को चलाने के
लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
![]() |
डाक विभाग भारत |
केंद्र सरकार के अन्य मंत्रालयों एवं सैन्य बल
कार्मिक हेतु :-
- आवेदक के पास हल्के तथा भारी वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- हल्के तथा भारी वाहनों को चलाने में उसे कम से कम 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए
- आवेदक को मोटर कार्य प्रणाली की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए अर्थात उसे छोटी मोटी परेशानियों को दूर करना आना चाहिए
भूतपूर्व सैनिक आवेदन करने के लिए विभाग की
वेबसाइट पर जाकर पूरी विज्ञप्ति देखें
उम्र सीमा:-
आवेदक की आयु प्रतिनियुक्ति / बहाली के लिए 56
वर्ष से अधिक नहीं स्वीकार की जाएगी
परिवीक्षा काल की अवधि:-
जो पूरे नियुक्त हो रहे हैं उनके लिए 2 वर्ष
आवेदन करने वाले विभाग की वेबसाइट पर दिए गए
फॉर्म को भरने के पश्चात “ वरिष्ठ प्रबंधक मेल मोटर सर्विसेस का कार्यालय, 139,
बेलेघाटा रोड, कोलकाता – 700015” को आवेदन कि विज्ञप्ति के प्रकाशन के 60 दिन के
अंदर भेजे !
आवेदन करने के लिए अपने सभी आवश्यक दस्तावेज
जैसे कि अपना पहचान प्रमाणपत्र,
अपनी अंकतालिकाएं अपना पासपोर्ट आकार का फोटो तथा अन्य दस्तावेज साथ
में रखें
आवेदन के बारे में पूरा प्रारूप, विज्ञप्ति, अन्य संबंधित जानकारियां विभाग की
वेबसाइट पर दी गई है https://india.gov.in
No comments:
Post a Comment