Saturday 3 September 2016

विभिन्न पदों के लिए भर्ती - भारतीय सड़क कांग्रेस

भारतीय सड़क कांग्रेस 
विभाग का नाम : भारतीय सड़क कांग्रेस (एक स्वायत्त संस्था)
पता : कामा कोटि मार्ग, सेक्टर -6, आर के पुरम ,
नई दिल्ली -110022
विज्ञापन संख्या : आई. आर. सी. 13 (6) 2016
आवेदन कि अंतिम तिथि : 15-Sep-2016
प्रकाशित किया गया है : www.SurkariNaukri.com के लिए

बैकलॉग रिक्ति भरने के लिए भारतीय सड़क कांग्रेस के द्वारा एक विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है ! इसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, जाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लिए यह अभियान है! भारतीय सड़क कांग्रेस एक गैर लाभकारी राष्ट्रीय संगठन है, जो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सरंक्षण में कार्य कर रहा है!


भारतीय सड़क कांग्रेस के द्वारा विभिन्न बैकलॉग पदों के लिए नियमित आधार पर सीधी भर्ती के तहत आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं! इसमें वेतन भत्ते व अन्य सामान्य शर्ते केंद्रीय सरकार के अधीन है
पदों का नाम योग्यता तथा अन्य जानकारी नीचे दी गई है:-

सहायक निदेशक (तकनीकी) -  1 पद , ऊपरी आयु सीमा – 40 वर्ष वेतनमान : PB-3, (15600-39100) + GP 5400
सहायक (लेखा) – 2 पद, ऊपरी आयु सीमा – 32 वर्ष वेतनमान : PB-2, (9300-34800) + GP 4600
कनिष्ठ श्रेणी लिपिक – 1 पद, ऊपरी आयु सीमा – 32 वर्ष वेतनमान : PB-2, (5200-20200) + GP 1900
बहुकार्य सेवार्थी – 1 पद, ऊपरी आयु सीमा – 32 वर्ष वेतनमान : PB-2, (5200-20200) + GP 1800

चयन करने की प्रक्रिया :

क्रम संख्या 1, 2, 3 के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लेखन परीक्षा के आधार पर होगा! क्रम संख्या 3 के लिए कंप्यूटर में 10 मिनट का एक टंकन परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी में भी होगा! इसके बाद साक्षात्कार होगा! इसके आधार पर सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी! लेखन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे! यह तीन वर्गों में बैठे होंगे प्रत्येक विषय (विषय विशिष्ट , सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी का आधारभूत ज्ञान) 20 अंक का होगा!

जो व्यक्ति इस में आवेदन करने की इच्छुक है वह अपना आवेदन 15 सितंबर 2016 तक कर सकते हैं, दूरदराज के क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2016 होगी!

अभ्यर्थी जो इस परीक्षा से संबंधित और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे की रिक्तियों की संख्या, वेतनमान या आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी वह विभाग की वेबसाइट www.irc.nic.in पर जाकर देख सकते है !



No comments:

Post a Comment